22 जून को राज्य सरकार और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बीच होगा बेडमिंटन टूर्नामेंट, 10-14 जून तक रजिस्ट्रेशन

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गटानी ने दी जानकारी, कहाराज्य सरकार के साथ तालमेल बेहतर के साथ-साथ व्यापार और खेल का होगा विकास  

रांची : झारखंड में राज्य सरकार के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 22 जून को खेलगांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को चेम्बर भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। चेम्बर के अध्यक्ष परेश गटानी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में इस तरह का आयोजन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पहली बार किया जा रहा है। टूर्नामेंट में 50 टीमें और 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए 10-14 जून तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। शुरुआत में पाँच हजार और उसके बाद सात हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट सुबह से चलेगा और शाम में प्राइज़ वितरण होगा। प्रथम आने वाले टीम को 21000,दूसरे को 11000 हजार और तृतीय टीम को 5100 रुपये दिया जाएगा। इसमें सभी सरकारी संस्थान,क्लब भाग लेंगे। 18 प्लस उम्र के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं। लेडीज और बच्चों के लिए भी अलग से प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड में खेल के साथ साथ व्यपार का भी विकास होगा। इस आयोजन के प्रायोजक प्रार्थना ग्रुप है और मारुति ओम फरनिशिंग है। फूड पार्टनर इटली अम्मा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेडमिंटन खेल में नेशनल खिलाड़ी मनीषा रानी तिर्की ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर  चेम्बर के कोषाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा,निर्मल कुमार,कमिटी के चेयरमैन गौतम शाही,अरुण भारतीय,मुकेश अग्रवाल सहित की सदस्य मौजूद थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *