घर में घुसकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
राँची: गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक में घर में घुसकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
यह घटना सोमवार की सुबह हुई है, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये हैं और सड़क जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गयी है। अपराधियों ने जिस व्यक्ति हत्या की है, वह जमीन कारोबार से जुड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

