समारोह आयोजित कर संस्था के टॉपरों को किया सम्मानित
पटना:घनश्यामपुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पाली के एस डी क्लासेस की ओर से रविवार को दसवीं और बारहवीं के बच्चों का सम्मान समारोह सह स्थापना दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोचिंग संचालक रौनक कुमार , उमा शंकर और कुश कुमार के संयोजन में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य अनीता मिश्रा, अवकाश प्राप्त शिक्षक सह बिहार हैंडबॉल संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह, दरभंगा जिला के कुश्ती संघ के सचिव रामवृक्ष वजरंगी एजुकेशन सोल्यूशन फॉर यू के डायरेक्टर देव सिंह चाणक्या इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेट के डायरेक्ट इंद्रजीत भारती , दीपक कुमार झा और काशी कांत झा विशेष रूप से मौजूद रहे सभी मुख्य अतिथि का पाग चादर माला और संस्थान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।।
समारोह में गणमान्य अतिथियों की ओर से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं सम्मान किया गया। इस अवसर एस डी क्लासेज में पढ़ने वाले बच्चे बिहार बोर्ड परीक्षा दसवीं और बारहवीं में 400 से अधिक अंक लाने वाले तरुनम प्रवीण, मांडवी कुमारी,अनिल कुमार, पुष्पा कुमारी,स्नेहा कुमारी, मन्नू कुमार, आदित्य कुमार, पूनम कुमारी, मिथुन कुमार, करन कुमार आदि कई बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर कोचिंग के संस्थान के शिक्षकों को भी पाग चादर मुहमेटों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिभावक गणमान्य ओर ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

