बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में गुरुवार को जयंत झा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोकसभा में रांची विश्वविद्यालय के भुगर्भ शास्त्र के पूर्व प्रो. डॉ. गूनेश्वर झा की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने कहा कि भूगर्भ शास्त्री प्रो गुणेश्वर झा (84 वर्ष) का लंबी बीमारी के बाद इलाज के क्रम में विगत बुधवार की सुबह निधन हो गया. प्रो झा रांची विवि स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में 27 फरवरी 1982 से 30 जून 2002 तक अध्यक्ष रहे. 26 फरवरी 1941 को जन्मे प्रो झा रांची विवि में युवा प्रोफेसर के रूप में जाने जाते थे. ये रांची विवि सिंडिकेट व सीनेट के सदस्य भी थे. इन्होंने साइंस कॉलेज से एमएससी की डिग्री हासिल की थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निकट संबंधी भी थे. उनके आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण मिथिला समाज शोक में डूबा हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस संकट से उबरने की ताकत दे. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, देवेंद्र ठाकुर, मुकेश झा शास्त्री, डॉ पंकज राय, उदित नारायण ठाकुर, ज्ञानदेव झा, मृत्युंजय झा, अशोक पांडे, आशु झा, रितु नाथ झा, संतोष मिश्रा, मनोज झा आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *