बैसाखी पर्व पर श्री राधा- कृष्ण सेवा धाम मंदिर में हुआ 202 वाँ अन्नपूर्णा सेवा एवं भजन संकीर्तन
रांची: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में 202 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। श्री कृष्णा प्रणामी सेवा धाम के सदस्यों एवं उनके परिवार के सौजन्य से आज अन्नपूर्णा महाप्रसाद एव भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद में मेवायुक्त केसरीया खीर का विधिवत भोग पुजारी बिनोद कुमार तिवारी द्वारा लगाया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित 2 हजार से भी अधिक में श्रद्धालुओं के बीच केसरीया खीर का वितरण किया गया। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। भजन गायक मनीष सोनी एवं सज्जन पाड़िया, निर्मल जालान, उर्मिला पाडिया, सितादेवी शर्मा ने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को खूब झुमाया। पूरा वातावरण को वृंदावन एवं कृष्णमय बना दिया। तत्पश्चात महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। तथा सबों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे आज अन्नपूर्णा महाप्रसाद एवं भजन कीर्तन में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तथा भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर मे लगभग 6 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, चिरंजीलाल खण्डेलवाल,विशाल जालान,अमित पोद्दार,विजय अग्रवाल, सुरेश भगत, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, पवन पोद्दार,विधा देवी अग्रवाल, शोभा जालान,रितिका खेतान, प्रमिला परोहीत, सुनीता अग्रवाल, सुमन चौधरी, कविता गाड़ोदिया, शारदा पोद्दार,संतोष देवी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल,उषा मोदी,रेखा पोद्दार,ललिता पोद्दार, नीलम गोयल, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

