राज्यपाल संतोष गंगवार से आईएचएम के प्राचार्य ने की शिष्टाचार मुलाकात
रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से होटल प्रबंधन संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य ने राज्यपाल को संस्थान की अनेकों उपलब्धियां साझा करते हुए बताया की जिस उद्देश्य से पर्यटन विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा संस्थान की स्थापना की गयी उसपर संस्थान खरा उतरा है तथा बहुत हीं काम समय में आज आईएचएम रांची देशभर के सभी सरकारी होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएमस) में टॉप 3 होटल मैनेजमेंट संस्थान में अपना नाम शुमार कर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है | साथ हीं बताया कि होटल एवं पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में यह संस्थान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ देश-विदेश में शतप्रतिशत रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है।
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान महामहीम ने आईएचएम रांची की सराहना करते हुए बताया की वर्तमान समय में होटल मैनेजमेंट सबसे बढ़िया रोजगारोन्मुख कोर्स है | इस कोर्स करने से छात्रों को आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन के क्षेत्र में देश-विदेश के प्रमुख होटलों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार के साथ साथ एक बेहतर आय भी मिल रहा है | इस कोर्स को करने से छात्र अपने भविष्य को बेहतर दिशा दे सकते हैं |
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार मड़ुआ लड्डू भी सप्रेम भेंट किया गया।

