बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद जूता दुकानदार भूपल साहू की गला रेत कर हत्या की कोशिश

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों का हौसला बुलंद है। भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद अब गुरुवार को एक जूता दुकानकर का गला रेत का हत्या करने की कोशिश की गईं। यह घटना गुरुवार की शाम पंडरा स्थित रवि स्टील के पास विशाल फुटवेयर में हुआ है। दुकानदार का नाम भूपल साहू है और वह चटकपुर के सरना टोली का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दुकान में उसका गला रेतकर अपराधी फरार हो गये। वारदात की फैली खबर के बाद इलका में तहलका मच गया। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान भूपल साहू को अस्पताल ले गयी है। वहीं, हमला किसने और क्यों किया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *