राज्यपाल से मिला लोक जन विकास मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल, सौंपा ज्ञापन
रांची: लोक जन विकास मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 21 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुख्य रूप से आदिवासियों के लिए सरना कोड लागू करने की मांग, रोजगार, मौलिक अधिकार, बच्चों को सामान शिक्षा, एक बोर्ड एक शिक्षा, बाल श्रम मुक्त, बुनकरो, दस्तकारो, हुनरमंदों और विभिन्न उद्यमियों का संरक्षित, देश में प्रखंड स्तर पर प्रेस क्लब का निर्माण, देश में सामाजिक संस्थानों द्वारा सरकारी पैसों से किए जा रहे कार्यों की जमीनी स्तर पर जांच, कोयला हेड ऑफिस झारखण्ड में, कृषि उद्योग- पोल्ट्री, डेरी, मछली पालन, पशुपालन को प्रोत्साहन, कृषकों को स्वयं सहायता समुह गठित कर सरकारी एवं बैंकिंग सुविधा, महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए प्रभावी योजना, खनिजों की नई दर और रॉयल्टी, शैक्षिक स्तर पर उन्नयन और तकनीकी शिक्षा व्यवसाय, झारखंड के 60% विस्थापितों और वंचितों को उनका मौलिक अधिकार, देश और झारखंड के शहीद स्थलों को पर्यटन, CNT और SPT एक्ट का हो रहा उल्लंघन पर रोक एवं HEC उद्योग संस्थान को पुनर्जीवित करने की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर लोहरा, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष अधिवक्ता निशा कुमारी लोहरा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कुमार मुंडा, रांची महानगर अध्यक्ष चंदन पाहन, रांची महानगर महासचिव गीता लकड़ा शामिल थे।

