गुटखा की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाए राज्य सरकार : बजरंग वर्मा
रांची; झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी महासभा एवं महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से राज्य में प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाले की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री महावीर मंडल रांची पूर्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि आम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर हेमंत सरकार द्वारा गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाना स्वागत योग्य निर्णय है। क्योंकि पान मसाला में निकोटिन की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है। पान मसाला के उपयोग से प्रतिवर्ष हजारों लोग कैंसर के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद राज्य भर में गुटखा और पान मसाले की बिक्री खुलेआम हो रही है। बाजार में गुटखा की सप्लाई थोक विक्रेताओं द्वारा आम दिनों की तरह की जा रही है। बजरंग वर्मा ने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि राज्य में प्रतिबंध के बावजूद ट्रकों में भर कर रजनीगंधा, कमला पसंद, शिखर और मधु बाहर जैसे पान मसाला झारखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पान मसाला लेकर आने वाले ट्रकों से सरकार द्वारा जीएसटी वसूला जा रहा है। पान मसाला के सभी थोक विक्रेताओं के गोदाम में अभी भी करोड़ों रुपए का माल पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियो को है। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना, गंभीर मामला है और यह जांच का विषय है।
बजरंग वर्मा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांग किया है कि प्रतिबंध के बावजूद राज्य में खुलेआम गुटखा व पान मसाला की बिक्री पर अविलंब रोक लगाए। इसके साथ ही गोदाम में पान मसाला की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ करवाई की जाए। अन्यथा बाध्य होकर चंद्रवंशी महासभा, झारखंड प्रदेश और श्री महावीर मंडल रांची पूर्वी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा पान मसाला की बिक्री पर रोक की मांग को लेकर जगह-जगह धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। और यदि इसके बाद भी गुटखा की खुलेआम बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो महासभा न्यायालय के शरण में जाएगा।

