9 मार्च को बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में होली मिलन समारोह का होगा आयोजन

रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में रविवार को विशंभर झा एवं समिति के अध्यक्ष जयन्त झा के संयुक्त तत्वाधान में बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 9 मार्च दिन रविवार को को समिति के कार्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर रांची के माननीय विधायक महोदय श्री सी.पी. सिंह एवं निवर्तमान उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय रहेंगे. समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि होली मिलन सह परिवार मिलन समारोह आगामी 9 मार्च को सुबह 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगा, जिसमें रांची के मशहूर कीर्तन मंडली एवं मुख्य कलाकार अश्वनी आनंद, मुकेश झा भास्कर, गौरी शंकर झा, बिंदु शेखर झा एवं आंसू झा के द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी जाएगी. इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए ठंढाई, भांग, मालपुआ, फ्राई चुरा एवं फ्राई मछली की व्यवस्था रहेगी. इस बैठक में जयन्त झा, विश्वंभर झा, उदित नारायण ठाकुर, ज्ञानदेव झा पूर्णेन्दु ठाकुर, मृत्युंजय झा, राधेश्याम यादव, मनोज झा, सुनील कुमार सिन्हा, राजेश कुमार झा, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिंदु शेखर झा, आंसू झा, अमरनाथ झा आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *