मुंडारी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर पदयात्रा का आयोजन

रांची: झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वाधान में मुंडारी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रविवार को महानगर अध्यक्ष अमित मुंडा के नेतृत्व में पारंपरिक ढोल नगाड़ों भेर के साथ पदयात्रा का आयोजन रांची के बहू बाजार चौक से चुटिया मेन रोड होते हुए मुंडा गड़ा तक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित मुंडा ने की एवं निर्मल सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने एवं चुटिया कुंजवन के बलेश नायक एवं साथियों ने भेर बजाते हुए सांस्कृतिक माहौल बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित मुंडा ने कहा कि मुंडारी भाषा भारत की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है एवं इसके संरक्षण संवर्धन के लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में केंद्र सरकार अविलंब शामिल करें ताकि मुंडारी भाषा का सर्वांगीण विकास हो सके केंद्रीय अध्यक्ष प्रभाकर नाग ने कहा कि पहले चुटिया नागपुर के नाम से ही पूरा इलाका जाना जाता था बाद में अंग्रेजों ने 1885 में इसका नाम बदलकर छोटा नागपुर कर दिया एवं रांची एवं इसके आसपास एवं झारखंड में लगभग सभी गांव टोला पहाड़ नदी का नाम मुंडारी भाषा में ही है जो धीरे-धीरे अपभ्रंश होकर बदलते जा रहा है केंद्र सरकार की उदासीनता की वजह से मुंडारी भाषा लुप्त होती जा रही है एवं भाषा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है अतः अविलंब मुंडारी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए अध्यक्ष प्रभाकर नाग ने बताया कि आज से मुंडारी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज कर दिया गया है जो क्रमबद्ध और चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ता जाएगा केवल वीर बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में केंद्र सरकार ने घोषित किया है लेकिन अब समय आ गया है कि वीर बिरसा मुंडा की भाषा मुंडारी को भी संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए झारखंड आदिवासी विकास समिति मांग करती है कि

  1. मुंडारी को संविधान की आठवीं अनुसूची में अविलंब शामिल किया जाए ।
    2 . रांची रेलवे स्टेशन का नामकरण मुंडाओं के अंतिम महाराजा मदरा मुंडा के नाम पर किया जाए ।
  2. रांची रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट सहित सभी सरकारी कार्यालय का नाम हिंदी इंग्लिश के साथ मुंडारी लिपि में भी किया जाए ।
    4 . रांची रेलवे स्टेशन एवं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में रेलवे एवं विमान के डिपार्चर एवं अराइवल की उद्घोषणा हिंदी अंग्रेजी के साथ मुंडारी भाषा में की जाए ।
  3. रांची लोहरदगा स्टेशन के प्रवेश द्वार का नामकरण झारखंड के सांस्कृतिक पुरोधा पदम श्री डॉ रामदयाल मुंडा जी के नाम पर किया जाए एवं उसका सुंदरीकरण किया जाए ।
    6 . राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में जिन मुंडारी स्थलों गांव टोला नदी पहाड़ जलप्रपात स्थलों का नाम मुंडारी में रखा गया है एवं आज उन सबको अपभ्रंश करके उच्चारित किया जा रहा है अविलंब उसमें सुधार किया जाए
    7 . मुंडारी भाषा को आगे बढ़ाने के लिए अविलंब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार विशेष फंड जारी करें एवं मुंडारी भाषा विकास परिषद का गठन करें ।
  4. चुटिया नागपुर का इतिहास सामने लाने के लिए पुरातात्विक सर्वेक्षण किया जाए ।
    आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अमित मुंडा ने की कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष प्रभाकर नाग पदम श्री मुकुंद नायक जी बलेश नायक,मनोज मुंडा,विक्की मुंडा, सौरभ मुंडा, बेदाग भेंगरा , सिलास टोपनो , दीपक सुरीन , गोविंद नायक सहित अन्य लोग थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *