कृषि मंत्री ने खूंटी में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण का शिलान्यास किया

रांची: सिद्धो कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ (सिद्धकोफेड) के तत्वावधान में खूंटी ज़िला के T,T,C के अपोजिट में बने सहकारिता भवन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई। खूंटी के सहकारिता भवन परिसर में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विधायक रामसूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने वृक्षारोपण किया और अम्मा लैंपस लिमिटेड में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण का शिलान्यास भी किया।
खूंटी के फूदी स्थित सहकारिता भवन में कृषि एवं वनोपज आधारित ग्रामीण स्वरोजगार सृजन हेतु एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में खूंटी, रांची, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, पलामू समेत अन्य जिलों से प्रगतिशील किसान कार्यक्रम में शामिल रहे।
तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा राज्य कृषि प्रधान राज्य है और यहां के किसानों को आगे बढ़ाने की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री की अगुवाई में किसान कृषि कार्यों में बेहतर करेंगे।
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन की परिकल्पना के आधार पर सिद्धकोफेड का निर्माण किया गया है। विगत तीन वर्षों से कृषि एवं वनोपजों पर आधारित रोजगार सृजन के लिए सिद्धकोफेड झारखंड में कार्यशील है। किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड में छोटे किसान हैं अन्य राज्यों की तरह बड़े किसान नहीं हैं इसलिए झारखंड के किसानों की हित के लिए कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग वेजफेड, सिद्धकोफेड और झासकोफेड का अपना प्रोसेसिंग सेंटर होगा। यहां किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों का डेमोस्ट्रेशन सेंटर भी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े कोल्ड स्टोरेज बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाते हैं इसलिए राज्य में छोटे छोटे एफपीओ के लिए चलंत कोल्डस्टोरेज की।व्यवस्था की जाएगी। साथ ही एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। हमारे राज्य के सभी जिलों को इस दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। खूंटी में क्षमता है लाह उत्पादन की तो लाह की दिशा में यहां के किसानों को उचित प्रशिक्षण देकर लाह की खेती और प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
एवं नईमुद्दीन खान। जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा। यासीन अंसारी एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *