भोजपुर जिले से महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुआ हजारों श्रद्धालुओं का जत्था
पटना/आरा।तीर्थराज प्रयाग में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए गुरुवार को एक बार फिर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।भोजपुर जिले से 21 बसों पर 1100 से ज्यादा श्रद्धालु भक्त जय श्री राम के नारे लगाते हुए आरा के ऐतिहासिक महावीर मंदिर रमना मैदान से रवाना हुए।भोजपुर जिले में देवदूत बनकर उभरे गुड्डू सिंह बबुआन ने यह पवित्र कार्य का बीड़ा उठाया है। गौरतलब हो कि अभी तक उनके माध्यम से तकरीबन 25000 से ज्यादा भोजपुर जिले के लोगों ने कुंभ में जाकर पवित्र स्नान कर लिया है। पिछले 12 फरवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में लगातार लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी तकरीबन 21 बसों पर सवार होकर लगभग 1100 से भी सबसे ज्यादा की संख्या में श्रद्धालु भक्त महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। इन तमाम श्रद्धालु भक्तों के लिए गुड्डू सिंह बबुआन की तरफ से आने जाने रहने खाने का निशुल्क इंतजाम किया गया है।यह महाकुंभ में लोगों को भेजने का सिलसिला 26 फरवरी तक महाशिवरात्रि के अमृत स्नान तक जारी रहेगा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व हनुमान जी की असीम कृपा से हजारों हजार लोग अब तक कुम्भ में जाकर स्नान कर चुके हैं।पवित्र स्नान कर कुंभ से वापस लौट चुके श्रद्धालु भक्तों ने बताया कि पूरे बिहार में गुड्डू सिंह बबुआन पहले व्यक्ति हैं।जिन्होंने यह बड़ा नेक व पुण्य का कार्य किया है। इनके माध्यम से हजारों हजार की संख्या में लोग स्नान कर वापस लौट चुके हैं। बातचीत के क्रम में गुड्डू सिंह बबुआन ने बताया कि पूरे भोजपुर जिले के लोग जो कुंभ में स्नान के लिए जाना चाहते हैं। खासकर जरूरतमंद बुजुर्ग हमारी माताएं बहने व अभिभावक आकर महावीर मंदिर में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उनको निशुल्क 26 फरवरी तक महाकुंभ में भेजा जाएगा।आगे आने वाले दिनों में भोजपुर जिले के लोगों को श्री अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन भी कराए जाएंगे। गुरुवार को इसी को लेकर तकरीबन 1100 श्रद्धालु भक्तों को विभिन्न बसों पर बैठाकर रवाना किया गया। यह लोग महाकुंभ में स्नान कर वापस लौटेंगे। उपस्थित लोगों में गुड्डू सिंह बबुआन, कुमार अभिषेक, उर्फ बबलू सिंह, गोलू सिंह, शंभू चौरसिया, आशुतोष पांडे,के सिंह, राजू रंजन उर्फ राजू सिपाही, साहिल सिंह ,नीतीश कुमार ,गोलू कुमार सोनू, सिंह हरिओम सिंह रवि सिंह मंटू सिंह किरण सिंह अमीर सुल्तान प्रदीप सिंह पिंटू सिंह भरत सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे

