खूँटी जिले के तीन स्वास्थ्य संस्थान NQAS प्रमाणित

खूँटी: जिले के तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – AAM-SHC जरियागढ़, AAM-SHC बिरदा और AAM-SHC बुरजू– को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत ‘क्वालिटी सर्टिफाइड’ का दर्जा प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणन नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (NHSRC) द्वारा किया गया, जो भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कार्यरत है।

ये तीनों स्वास्थ्य संस्थान जनवरी 2025 में संपन्न राष्ट्रीय स्तर के बाह्य मूल्यांकन में शामिल हुए थे, जहां इनकी गुणवत्ता, सेवाओं और आवश्यक मापदंडों की कठोर जांच की गई। मूल्यांकन में इन संस्थानों ने निम्नलिखित स्कोर प्राप्त किए:

AAM-SHC जरियागढ़: 90.18%

AAM-SHC बिरदा: 88.66%

AAM-SHC बुरजू: 88.26%

NQAS प्रमाणन यह सुनिश्चित करता है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा कर्मियों के समर्पण का परिणाम है।

उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रमाणन जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और नागरिकों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहें।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) का उद्देश्य देशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की सेवाओं को एक निर्धारित मानक के अनुरूप बनाना है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *