डीएसपीएमयू मुख्य द्वार निर्माण में अनियमितता की जांच हो: अबुआ अधिकार मंच

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में निर्माणाधीन दो मुख्य द्वार के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएँ सामने आ रही हैं। भवन निर्माण विभाग के तहत लगभग ₹1.32 करोड़ की लागत से बन रहे इन द्वारों में घटिया सामग्री का हो रहे उपयोग और संवेदक की मनमानी के खिलाफ अबुआ अधिकार मंच ने अभिषेक झा के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग के सचिव के नामित ज्ञापन सौंपा है। निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि जनता के साथ बड़ा धोखा भी है।
निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री – ब्लैक स्टोन चिप्स का उपयोग, आवश्यक मशीनरी का उपयोग नहीं होने से संरचना की मजबूती पर असर पड़ेगा। डी.पी.आर में तय मानकों का पालन नहीं होने से गुणवत्ता में गिरावट आएगी।
अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक झा ने कहा, यह सिर्फ भ्रष्टाचार नहीं, जनता के पैसे और विश्वास की खुली लूट है। विभाग की नाक के नीचे यह अनियमितता कैसे हो रहा है? यदि विभाग ईमानदार है, तो उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर करवाई करे। अन्यथा हम आंदोलन को बाध्य होंगे।
हम मांग करते हैं कि निर्माण कार्य की तकनीकी और वित्तीय जांच कर दोषी संवेदकों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो। विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई हर हाल में जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *