कांग्रेस नेता नागेंद्र कुमार को कार्यक्रम समन्वयक बनाया गया

रांची: अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा प्राप्त पत्र एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला में प्रेषित पत्र के फ़ॉलो अप के लिए झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा बुधवार को कार्यक्रम कार्यन्यावयन समिति का गठन किया गया है, इसके अंतर्गत नागेंद्र कुमार को कार्यक्रम कार्यन्यावयन समन्वयक बनाया गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर गिरी को गुमला, लोहरदगा, खूंटी और सिमडेगा जिले का प्रभार दिया गया है, साथ हीं साथ डॉ राजेश गुप्ता को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची ग्रामीण, सरायकेला खरसावां, शांतनु मिश्रा को बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, रांची नगर, सुरेन राम को गढ़वा, पलामू एवं लातेहार, नेली नाथन को दुमका, देवघर और गोड्डा, अख्तर अली को गुमला, लोहरदगा, खूंटी और सिमडेगा एवं जितेन्द्र त्रिवेदी को रामगढ़, हज़ारीबाग और चतरा का प्रभार दिया गया है. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि यह समिति नाम के सामने अंकित जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष/ कार्यकारी अध्यक्ष से दूरभाष द्वारा संपर्क कर कार्यक्रम हेतु प्रेषित पत्रों के अलोक में जानकारी प्राप्त कर एवं उसे संकलित कर प्रदेश को प्रतिवेदन समर्पित करेंगी ताकि विस्तृत प्रतिवेदन ए आई सी सी को प्रेषित किया जा सके. गौरतलब है कि इसकी प्रतिलिपि ए आई सी सी के महासचिव के सी वेणुगोपाल, ए आई सी सी महासचिव सह प्रभारी झारखंड गुलाम अहमद मीर, ए आई सी सी के झारखण्ड सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उलाका एवं सीरिबेला प्रसाद को दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *