एसएसबी एफ कम्पनी ने निःशुल्क मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाया
खूंटी :26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी अड़की के सहायक कमांडेंट निलेश कुमार मासुले के नेतृत्व में बुधवार को अड़की पंचायत के गमहरिया गांव के स्कूल प्रांगण में निःशुल्क मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें आस पास के गांव गमहरिया,धोबा,लुपुनगहातू, कोचानगटोली,हुरूआ के लगभग 150 महिला एवं पुरुष लाभान्वित हुए एवं लगभग 70 आदमीयों के पशुओं का निःशुल्क जांच कर दवाईयां दिया गया। इस कार्यक्रम में मानव चिकित्सक डॉ कमांडेंट ब्रजेश कुमार 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रांची एवं पशु चिकित्सक डॉ दिपक मेथू एक्का (अड़की) व 26 वीं वाहिनी के पशु चिकित्सक,ब्लाक प्रमुख अड़की कृष्ण सिंह मुंडा, अड़की पंचायत के मुखिया श्रीमती सानती देवी, गमहरिया गांव के ग्राम प्रधान युधिष्ठिर मानकि, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध उरांव एवं सशस्त्र सीमा बल अड़की के जवान व सैकड़ों ग्रामीण महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य शिविर में सामिल हुए।