गोला में भीषण सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत ऑटो ड्राइवर की हुई मौत

गोला(रामगढ़)।गोला थाना क्षेत्र के मठवाटाँड़ स्थित तिरला मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन स्कूली बच्चों सहित ऑटो चालक की घटनास्थल पर हीं हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह छोटे स्कूली बच्चों से भरी ऑटो स्थानीय गुडविल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी तभी तिरला मोड़ के पास आलू भरे एलपी ट्रक के चपेट में आ जाने से ऐसी दर्दनाक हादसा हो गया। ऑटो में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर तीन बच्चों सहित ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना इतना ह्रदयविदारक थी कि ऑटो के उपर ही आलू लदा ट्रक पलट गया जिसमें दबकर बच्चों की मौत हुई।
◆घंटों रहा रा.उ.प.संख्या-23 जाम
घटना से उद्वेलित होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़/बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों एवं पिड़ितो के परिजनों की माँग थी कि उन्हें उचित न्याय मिले तथा “गुडविल मिशन स्कूल” के संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाय। जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। इनमें स्थानीय विधायक ममता देवी, अनुमंडलाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार तथा गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप लगातार ग्रामीणों से बात कर किसी प्रकार जाम को हटाने का प्रयास कर रहे थे। बाद में प्रशासन के तरफ से मृतकों को तत्काल सहायता स्वरूप 20 हजार देने तथा पोस्टमार्टम के उपरांत एक-एक लाख देने की सहमति पर 12:30 में सड़क जाम हटाया जा सका।
मृतकों में ऑटो चालक 1.सरफराज अंसारी(संग्रामपुर), 2.आशीष कुमार, पिता-नेमधारी महतो(पतरातू), 3. नीरु कुमारी, पिता- श्रीकांत नायक(सरला) एवं 4. अनमोल कुमार, पिता- करम(पतरातू) शामिल हैं।
◆घायलों में
1.अंश कुमार( पतरातू)
2.सुजीत नायक( कोराम्बे)
3.जयश्री कुमारी(पतरातू)
4.अनुष्का कुमारी(पतरातू)
5.करीना करमाली(पतरातू)
6.अनमोल नायक(सरलाखूर्द)
7.उज्वल ठाकुर(सोसोकलाँ)
सभी बच्चे 5 वर्ष से 11 वर्ष के हैं।
◆सरकारी आदेश की उड़ाई गई धज्जियाँ
शीतलहर को देखते हुए सरकार ने अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया था कि क्लास-8 तक की शैक्षणिक कार्य दिनांक 13.01.2025 तक स्थगित रहेगी बावजूद इसके गुडविल मिशन स्कूल अनवरत शैक्षणिक कार्य चल रही थी।
◆पिड़ितों के परिजनों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े : ममता देवी
स्थानीय विधायक ममता देवी ने आला अधिकारियों एवं प्रशासन से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि भुक्तभोगी पिड़ितों के परिजनों को कागजी प्रक्रिया के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना काटना पड़े। एक तो उनका सब कुछ उजड़ गया है और उसके बाद की परेशानी कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।
◆दोषी हर हाल में होंगे दंडित: अनुमंडलाधिकारी
अनुमंडलाधिकारी अनुराग कु तिवारी से पुछने पर उन्होंने बताया कि दोषियों पर हरहाल में कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक(डीएसई) को निर्देश दिया गया है कि स्कूल संचालक के खिलाफ कानून सम्मत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *