बिहार के सीएम नीतीश कुमार की माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की याद में भजन – कीर्तन का आयोजन
खुशरूपुर ( पटना) ।अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री गौरीशंकर बैकुंठनाथ मंदिर (बैकटपुर) में स्थित परमेश्वरी भवन में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी जी की याद में राजाराम सिंह के नेतृत्व में भजन – कीर्तन का आयोजन हुआ एवं मुख्यमंत्री जी की माता जी स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सुरेंद्र सिंह, मुकेश पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, सुधांशु पाण्डेय, राजू मालाकार, सुभाष पाण्डेय, अमन कुमार, बिल्टू गोप एवं प्रीत पासवान सहित गणमान्य लोगों ने भाग्य लिया।
बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की स्वर्गीय, परमेश्वरी देवी की याद में आयोजित कार्यक्रम भजन कीर्तन में लोग भाव विभोर हो गये। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर फूल माला भी अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
अनमोल कुमार /राजकिशोर सिंह