समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न संचालित योजनाओं की समीक्षा की,दिए निर्देश
खूंटी: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से DEGS/e, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, जेएसएलपीएस, शिक्षा, राजस्व, नगर पंचायत, अवैध अफीम की खेती समेत अन्य विषयों पर उपायुक्त ने समीक्षा किया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों को पोशाक, पुस्तक, साइकिल समेत अन्य लाभ देने का निर्देश दिया। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर उपायुक्त ने शत प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं जेएसएलपीएस के तहत स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने का निर्देश दिया गया। जाति एवं आवासीय सर्टिफिकेट के लिए प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत वैसे योग्य लाभुक जो अब तक इस योजना से किसी कारणवश नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें चिन्हित कर मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। DEGS/e के तहत झार सेवा पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया। अवैध अफीम की खेती को लेकर उपायुक्त ने जिले में व्यापक रूप से मुहिम चलाने का निर्देश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं लोगों को वैकल्पिक खेती की ओर प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, डीसीएलआर, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।