15 अप्रैल तक हटिया-झारसुगुड़ा व हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस रहेगी रद्द
रांचीः रांची रेल मंडल ने नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनों को रद करने और कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। इसकी सूची जारी कर दी गई है। हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत हटिया यार्ड के अपग्रेडेशन के लिए 11 से 15 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 15028 : गोरखपुर -हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18623 : इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18615 : हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18625 : पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18621 : पटना-हटिया एक्सप्रेस 10 एवं 13 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 08150 : राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग तक ही आएगी। यह ट्रेन बालसिरिंग व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 03503 : बद्र्धमान-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 08195 : टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम तक ही आएगी। यह ट्रेन नामकुम व हटिया के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 15027 : हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18624 : हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18616 : हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 18622 : हटिया-पटना एक्सप्रेस 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 08149 : हटिया-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया व बालसिरिंग के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 03504 : हटिया-बद्र्धमान पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया तथा रांची के बीच रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 08196 : हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हटिया तथा नामकुम के बीच रद रहेगी।
इन ट्रेनों के अतिरिक्त हटिया स्टेशन से खुलने वाली एवं हटिया स्टेशन से होकर चलने वाली अन्य सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्ववत चलेंगी।