एलएपी की प्रदेश स्तरीय चुनावी समीक्षा बैठक में प्रदेश कार्यसमिति भंग

रांची: लोकहित अधिकार पार्टी की झारखण्ड प्रदेश स्तरीय चुनावी समीक्षा बैठक राॅंची अशोक नगर के देशी ढ़ावा में सम्पन्न हुई ! बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने किया ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोशन लाल गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सतीश गाँधी जी की गरीमामय उपस्थिति रही !
बैठक में उन सभी 30 विधानसभा सीटों की समीक्षा की गई जिन सीटों पर लोकहित अधिकार पार्टी चुनाव लड़ी ! समीक्षा उपरांत सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यसमिति को भंग किया गया !
राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि आगामी पांच वर्षों को ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू नयी कार्यसमिति का गठन करेंगे ! पार्टी का विचारधारा पूरी तरह जनहित पर आधारित है ! दूसरी पार्टियां जनहित को नजरअंदाज कर देशहित की बात करती है जो बिल्कुल निरर्थक है।जनहित के बगैर देशहित हो ही नहीं सकता ।
राष्ट्रीय महासचिव श्री सतीश गाँधी ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सिर्फ ग्यारह महीने की पार्टी है ! इतने कम समय में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़कर आम जनता के बीच पार्टी लोकप्रिय हो चूकी है ! अब आगामी पांच वर्षों में संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता है ।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि नयी कार्यसमिति का गठन जल्द ही करुंगा परन्तु इसके पहले कोर कमेटी की घोषणा करुंगा ! आगामी पांच वर्षों के भीतर पार्टी का संगठन विस्तार बूथ लेवल तक किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से हरिनाथ साहू , संजय स्नेही , अकलेश्वर प्रसाद साहू , मनोज गुप्ता , कुंज बिहारी साव , महासन मुर्मू , ज्ञानेश्वर प्रसाद , राजु रंजन प्रसाद , रामविलास साव , मुरारी साव , अशोक कुमार डोम , अशोक प्रसाद साहू , तारीक साव , जोधन नायक , पवन तिग्गा , अजय कुमार गौतम , प्रमोद प्रसाद गुप्ता , हजारी प्रसाद साहू , श्रीमती कुमकुम देवी , केदार साव , संजय कुमार भगत , चुनमुन साहू , अमित कुमार मालतो , नंदलाल साव , मुकेश कुमार प्रजापति , कामेश्वर साव , निर्मल साव , प्यारेलाल साहू , मुकुल नायक , जय प्रकाश दास , महेंद्र साव , फूलेश्वर महतो , अशोक साव , भजन साव , रंधीर साहू , शम्भु मालतो समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *