रामनवमी पर्व को लेकर डीसी ने नगरपरिषद क्षेत्र चाईबासा एवं चक्रधरपुर का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा
चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल,अनुमंडल पदाधिकारी, नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित कार्यपालक अभियंता-विद्युत प्रमंडल पदाधिकारियों ने शनिवार को रामनवमी पर्व आयोजन को लेकर जिला के दोनों नगरपरिषद क्षेत्र चाईबासा एवं चक्रधरपुर का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित बिंदुओं का जायजा लिया। इस क्रम में उपायुक्त ने दोनों नगरपरिषद क्षेत्र में रामनवमी पर्व के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक जुलूस के मार्गों का विशेष रूप से अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि जुलूस के मार्गों में किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान ना आए तथा सरकार के गाइडलाइन के तहत रात्रि 10:00 बजे तक की जुलूस का आयोजन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही संवेदनशील जगहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी सजगता के साथ कर्तव्य का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी प्रकार के गलत क्रियाकलापों को अपने मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्ड करेंगे। उन्होंने बताया कि धार्मिक जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी तथा इस दौरान डीजे तथा पूर्व से रिकॉर्डेड संगीत बजाने पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी आयोजन के दौरान डीजे का प्रयोग होता है तो संबंधित डीजे संचालक पर कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों सहित शहर के अन्य चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि जुलूस आयोजन के दौरान बिजली सप्लाई को बंद कर दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।