सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशियों से लिया फीड बैक,जीत- हार हार के आंकड़ा पर चर्चा
रांची:झारखंड में लोकतंत्र का महापर्व समाप्त होने के बाद अब सभी की नजर मतगणना पर टिक गई है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कांके रोड स्थित आवास से झामुमो परिवार के साथ ऑनलाइन बात किया। इसमें सभी झामुमो प्रत्याशी जुड़े और चुनाव में जीत हार के आंकड़े पर चर्चा की।प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक की तस्वीर खुद हेमंत सोरेन ने पोस्ट किया है। हेमंत सोरेन ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कल मतदान खत्म होने के बाद आज झामुमो परिवार के सभी प्रत्याशियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। सभी ने दिन-रात अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी से कड़ी मेहनत की है। आप सभी का आभार और जोहार। अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज़्बा बरकरार रखना है, भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है।

