सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने किया मतदान
रांची : लोकतंत्र का महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग आम और खास दोनों ने किया। सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के बूथ में मतदान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने हटिया विधानसभा के बूथ नंबर 290 में मतदान किया। दोनों पति-पत्नी साथ में संत फ्रांसिस स्कूल वोट डालने पहुंचे थे। झारखंड के सीएम और बरहेट से जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने कहा, “आज हमने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला है। मैं झारखंड के लोगों से अपील करता हूं कि वे देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बाहर आएं और वोट डालें।” झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी रणनीति से लेकर प्रचार अभियान तक, दिशोम गुरु यानि शिबू सोरेन ही धुरी रहे हैं। इस बार के चुनाव में पहली बार ऐसा है कि पार्टी की रणनीति से लेकर प्रचार अभियान और फैसलों तक, पूरी कमान हेमंत सोरेन के हाथ हैं। उम्मीदवारी का सवाल हो या गठबंधन का, जेएमएम की डिसाइडिंग सीट पर हेमंत सोरेन ही नजर आए हैं। हेमंत के साथ ही उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी चुनाव प्रचार में खासी एक्टिव नजर आ रही हैं जो सियासत और सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए रखने के लिए पहचान रखती थीं। हेमंत तो पहले भी सीएम रहे हैं लेकिन यह पहला ही मौका है जब वे जेएमएम के चुनाव अभियान का सेंटर पॉइंट बने हैं। यह चुनाव स्वास्थ्य कारणों से शिबू सोरेन की सियासत से दूरी के बीच हेमंत के लिए सर्वाइवल का सवाल बन गया है। यह चुनाव हेमंत के लिए एग्जिस्टेंस का सवाल भी माना जा रहा है। यह सवाल इसलिए भी गहरा हो गया है क्योंकि चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम जैसे कद्दावर नेता चुनाव के पहले ही हेमंत और जेएमएम का साथ छोड़कर विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी में जा चुके हैं।