बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम में “मतदाता महोत्सव” का हुआ आयोजन
खूंटी: जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम”मतदाता महोत्सव” का आयोजन स्वीप कोषांग के द्वारा किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा समेत समान्य प्रेक्षक, 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र विपुल जायसवाल एवं 60 खूँटी विधानसभा क्षेत्र, श्री विश्राम मीणा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथियों का लोटा पानी द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम में रॉक शो बैंड द्वारा देश भक्ति गीत एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे अतिथियों समेत स्टेडियम में उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। एक से बढ़कर एक रंगोली, मेहंदी, बम्बू पेंटिंग, स्लोगन लेखन, पेंटिंग बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके अलावा पुरूष एवं महिला खिलाड़ी के द्वारा रिले रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा छउ , झूमर एवं पाइका के तहत बेहतरीन प्रतुति दी गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं भारत स्काउट गाइड द्वारा ह्यूमन पिरामिड बनाकर मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
मतदाता महोत्सव” कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को हम मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे 13 नवम्बर को शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई किया गया। अंत में मतदाता हस्ताक्षर अभियान के साथ “मतदाता महोत्सव” का समापन हुआ।