छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लातेहार: छठ पर्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने जिले अंतर्गत छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों की क्रमवार समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित अधिकारियों को छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर डोन चिन्हित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों से नाविक और गोताखोर को टैग करने का निर्देश दिया गया।*
प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें, ताकि विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। छठ समितियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई ससमय करा लें जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह से असुविधा नहीं हो। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ साइनेज, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल व रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को समय पर पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व जिले में बड़े उत्साह से मनाया जाता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को कोई असुविधा न हो। 
साथ ही छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था व नदी-पोखरा में डेंजर लेवल से पहले बैरिकेडिंग व आवश्यक साइनेज बोर्ड आदि के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा की इस वर्ष छठ पर्व चुनाव के दौरान हो रहा है, इसलिए विशेष ध्यान रखना होगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए आगामी त्यौहार को संपन्न करना सुनिश्चित करें। आगे उन्होने कहा कि किसी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारियों को देने की बात कही गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री अजय कुमार रजक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *