रोटरी क्लब द्वारा राजधानी में पोलियो प्रतिरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई
पटना।राजधानी पटना के कदमकुंआ सी डी ए ब्लिल्डिंग के पास रोटरी क्लब के तत्वावधान में पोलियो प्रतिरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई।जो पटना राजधानी के विभिन्न मार्गो से होते हुए वीरचन्द पटेल मार्ग स्थित रोटरी क्लब भवन तक पहुँची। बिहार पोलियो दिवस पर आयोजित इस रैली का शुभारम्भ रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मण्डल ( 3250 ) के मण्डल अध्यक्ष विपिन चानन ने हरी झंडी दिखाकर किया। पोलियो समिति के संयोजक, डॉ शंकर नाथ सिंह व कार रैली के संयोजक, विपिन कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
रोटरी क्लब, कंकडबाग, पटना के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि दो पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान को छोड़कर सभी देशों ने पोलियो उन्मूलन अभियान में शामिल रहे। आज वह देश पोलियो मुक्त हो गया है। जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो संक्रमन फैल रहा है। भारत का प्रयास इस मामले में सफल रहा है।
कार्यक्रम में रोटेरियन पूर्व मण्डल अध्यक्ष, डॉ राकेश प्रसाद, सुधांशु प्रकाश, दीप्ति सहाय, मधु प्रकाश, डॉ राकेश कुमार, रवि शेखर, शम्भू नाथ सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, बलिराम श्रीवास्तव, निरंजन कुमार और गोविन्द कुमार ( सचिव) शामिल थे।