राकेश पासवान ने स्कूटी बेचकर दाखिल किया नामांकन
लातेहार : झारखंड जनक्रांति मोर्चा ( ज) के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार राकेश पासवान ने नामांकन प्रक्रिया की अंतिम दिन स्कूटी बेचकर लातेहार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हो या चिकित्सा हो या खाने पीने का सामग्री हो सरकार ने चारों तरफ से महंगे कर आम जनता का खून चूस लिया है। आज कमाई अठन्नी और खर्चा रुपैया है परिवार में नौकरी नहीं लगने की वजह से एक कमा रहा है और दस लोगों का खर्चा चल रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार का पांच साल हो गए है लेकिन चुनाव आ गए और एक भी युवाओं को नौकरी प्राप्त नहीं हुआ है।झारखंड सरकार ने नौजवानों के साथ छल किया गया है। झारखंड में एक भी उद्योग धंधा बेरोजगारी युवाओं को उपलब्ध नहीं हो सका है। इसके साथ ही लातेहार विधानसभा क्षेत्र में गांव से जोड़ने का सड़क नहीं है। पीने का स्वच्छ पानी नहीं है। छोटे-मोटे नदी नालों को बांधकर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।यहां पर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को चिकित्सालय जाते-जाते रास्ते में दम तोड़ देते हैं। यहां की मंत्री और विधायक आए पर ऐसा प्रतीत होता है कि 1990 का पहले जो स्थिति थी झारखंड का आज वही लातेहार में भी है । उन्होंने कहा की 1977 में मेरे पिता स्वर्गीय जोरावर राम एक जोड़ा बैल को बेचकर वह भी नामांकन विधानसभा पाटन छतरपुर में किया था और जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर श्री कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री काल में जेल एवं उत्पाद मंत्री बने थे। आज भी ईमानदार लोगों की छवि पर मेरे पिताजी का चर्चा ज्यादा होता है। जिसे मैं खुद आत्मसात कर उनके बताए रास्ते पर चल कर जन मानस का सेवा में लगा रहता हूं । उन्होंने कहा कि बिना ताम झाम के अलग हटकर अपना नामांकन किया। साथ में झारखंड जन क्रांति मोर्चा के ललन कुमार चंद्रवंशी, महेश कुमार ,उदय कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार , प्रदीप विश्वकर्मा ,राज विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सूबेदार उरांव, प्रतिमा देवी, प्रतिमा कुमारी, अर्पिता कुमारी ,नंदू कुमार चंद्रवंशी ,सुनीता देवी, पंकज कुमार ,प्रदीप कुमार ,सरस्वती देवी, नामांकन में उपस्थित थी।