जिला खनन पदाधिकारी ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान में बालू लदे हाइवा को जब्त किया

बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रांची: राज्य में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ खनन विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बीते सोमवार की देर रात जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन और खान निरीक्षक शुभम दत्ता ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान नामकुम क्षेत्र के 10माइल चौक के पास हाइव वाहन संख्या जेएच01DL4866 द्वारा 600 .OOसीएफटी बालू ले जाते देखा। वाहन के ड्राइवर से जब चालान की मांग की गई तो ड्राइवर ने किसी भी चालान की प्रस्तुति नहीं की। जिससे यह प्रतीत होता है कि हाईवे द्वारा अवैध तरीके से बालू का परिवहन किया जा रहा था। उसके बाद जिला खनन पदाधिकारी ने खरसीदा थाना प्रभारी एवं पेट्रोलियम पार्टी के सहयोग से उक्त वाहन को थाना भेजा।

उन्होंने कहा कि बालू एवं लघु खनिज है एवं बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन झारखंड लघु खनिज समुद्र नियमावली 2004 के नियम कर एवं 54 का उल्लंघन एवं दंडनीय अपराध है तथा झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स 2017 के नियम 7,9, 11 एवं 13 का उल्लंघन एवं दंडनीय अपराध है। उपरोक्त नियम एवं धाराओं के तहत उपरोक्त वर्णित वाहन के मालिक चालक एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *