दक्षिणेश्वर काली मंदिर के भक्त प्रारूप में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रांची: छप्पन सेट डोरंडा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दक्षिणेश्वर कली मंदिर के भक्त प्रारूप में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की आज काफी भीड़ रही। महागौरी की पूजा आज पूरे नियम और आस्था के साथ पंडित उदय शंकर मिश्र की देखरेख में संपन्न कराई गई। छप्पन सेट,124 सेट,प्रेस काॅलोनी,भारती कंपाउंड,कुम्हार टोली के बच्चों के लिए मां दुर्गे की थीम पर ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके पर ड्राइंग एवं पेंटिंग में भाग लेने वाले बच्चों को महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं 56 सेट दुर्गा पूजा समिति के संस्थापक कपिल देव सिंह ने मेडल से सम्मानित किया गया। संध्या 7:30 बजे से महाआरती में महिलाओं ने मां की आरती उतारी।
8.00 बजे से छप्पन सेट आवासीय परिसर में भव्य डांडिया का आयोजन किया गया।डांडिया में विभिन्न ग्रुप के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं बाद में महिला, बच्चे सभी ने मिलकर एक साथ मां की भक्ति से सराबोर डांडिया का प्रदर्शन किया। समिति द्वारा बच्चियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने डांडिया में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
आलोक दूबे ने कहा 62 वर्षों से 56 सेट आवासीय परिसर में भक्ति भाव से मां की पूजा होती है। सीमित संसाधनों में नेम,निष्ठा एवं भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा कराई जाती है।
आज 10 अक्टूबर को पूर्वाह्न 7:00 बजे वेलवॄक्ष से मां दुर्गा को डोली में मंडप लाया गया। द्वार पूजा के साथ-साथ मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश भगवान तथा कार्तिक भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ उन सबोंका यथोपचार पूजा हुआ एवं रात्रि 11:30 बजे से निशा पूजा के साथ मां कालरात्रि की पूजा कराई गई।
संध्या 7:30 बजे से मां दुर्गा की भव्य आरती उतारी गई, 251 महिलाओं ने मां की आरती उतारी।
आरती के पश्चात पूरी, हलवा, चना का भोग वितरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी ने बताया कि कल पूर्वाहन 9:00 बजे तक महाअष्टमी का खोईचा भरा जाएगा, 12:00 बजे दिन से नवमी की पूजा होगी एवं कल ही हवन हो जाएगा।
इसके पूर्व महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया।श्रीमती गुड़िया सिंह,पुष्पांजलि सिंह,छाया अम्बष्ट,निशा कुमारी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में विजय गुप्ता,सुमित सिंह,मनोज सिंह,मेंहुल दूबे,अभिषेक कुमार, विजय गुप्ता, अश्विनी कुमार, दिलीप पांडे, दीपक ठाकुर, मुकुंद नेपाली, गोपाल छेत्री अजय थापा, नवनीत कुमार, विवेक सिंह, शशि कांत, रविन्द्र कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य भक्तों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *