सांसद कालीचरण सिंह और शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने की दिशा की समीक्षा बैठक ,विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

लातेहार : समाहरणालय सभागार में शनिवार को सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी  दिशा की समीक्षात्मक बैठक हुई। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बैठक के प्रारंभ में सांसद समेत सभी सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की अनुपालन प्रतिवेदन प्रेजेंटेशन के माध्यम से अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अनुपालन प्रतिवेदन में मुख्य रूप से पीसीसी पथ निर्माण, प्रखंडों में बैंक की शाखाएं खोलने के संबंध में,भूमि संबंधित, बिजली, पानी, सड़क, पीएमजी आवास आदि मुद्दे को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुपालन की जानकारी लेते हुए अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

बैठक में मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के क्रम में सांसद ने  मनरेगा के तहत लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं रोजगार एवं मनरेगा के तहत संचालित कल्याणकारी योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास , अबुआ आवास योजना के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ देने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में प्रखंड स्तर पर जांच शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें लाभ देने का निर्देश दिया गया वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों का भी इस कार्य में सहयोग लेने का निर्देश दिया।

बैठक में सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं एवं इससे संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए निबंधित श्रमिकों की संख्या और मिलने वाले मुआवजा राशि की समीक्षा के क्रम में सांसद महोदय ने विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए श्रम विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेने के क्रम में सांसद ने अलग-अलग पेंशन योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।

समीक्षा क्रम में सांसद ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर उक्त व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त कर सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

बैठक में विद्युत आपूर्ति, सड़क सड़क मरम्मतीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, समेकेतिक बाल विकास योजना, छात्रवृति वितरण की स्थिति, जल जीवन मिशन, एसबीएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पुल निर्माण, नियमित जलापूर्ति, शिक्षा, राशन, पेंशन वितरण, अवैध खनन पर किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में विधायक, लातेहार सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक  कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *