प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने पीएम मोदी से की मुलाकात

रांची:झारखंड सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों ने 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की। छात्रों ने पेपर लीक और इससे उनके करियर पर पड़ने वाले प्रभावों का मुद्दा पीएम के सामने रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया कि वे कई वर्षों से निष्पक्ष परीक्षा के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन JMM और कांग्रेस की राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और ऊपर से प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। छात्रों ने इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय में पीएम को विस्तार से बताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को पेपर लीक के खतरे को रोकने के लिए हाल ही में भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के बारे में बताया और उन्हें यह जानकारी भी दी कि अब पुलिस के सामने इस मुद्दे को उठाना कैसे आसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *