श्री महावीर मंडल के विभिन्न अखाड़े धारियों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक
रांची : जिला प्रशासन के साथ गुरुवार को श्री महावीर मंडल के विभिन्न अखाड़े धारियों, लाइसेंस धारियों एवं झंडे धारियों की बैठक। हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रुप से राँची के नव नियुक्त नगर पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे ने की। इस दौरान मुख्य रूप से कोतवाली एएसपी मुकेश कुमार लुनायत, नगर पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार समेत ट्रैफिक उपाधीक्षक जीत वाहन उरांव एवं अन्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सिटी एसपी ने श्री महावीर मण्डल राँची के अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं समस्त लाइसेंस धारियों, अखाड़े धारियों एवं झंडे धारियों से सरकार के द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए श्री रामनवमी शोभायात्रा एवं झांकी सम्पन्न करने का अनुरोध किया साथ ही अखाड़े धारियों की समस्याओं से भी अवगत हुए एवं उसके निदान का आश्वासन दिया।
इस दौरान महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने पदाधिकारियों को हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया और साथ ही उन्होंने तमाम अखाड़े धारियों से पुनः अपील की हर हाल में अष्टमी झांकी, अस्त्र – शस्त्र प्रतियोगिता एवं श्री रामनवमी शोभायात्रा में सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन सभी करें।
मौके पर मंत्री दीपक ओझा, उपाध्यक्ष सागर कुमार, सनजय मिनोचा, कमलेश यादव, उपेंद्र रजक, नन्द किशोर चंदेल, संजय पोद्दार, जगदीश वर्मा, अमन वर्मा, राज वर्मा, मंतोष यादव एवं अन्य उपस्थित थे।