सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में वॉटर प्यूरीफायर व वॉटर कूलर का किया गया उद्घाटन
रामगढ़ :कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में स्वच्छ पेयजल की सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नए वॉटर प्यूरीफायर व वॉटर कूलर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उतरी सेवई के मुखिया कुलदीप सिंह,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद, नवीन कुमार एवं सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पूजन करके उद्घाटन किया।यह प्यूरीफायर 15 वें वित्त आयोग के तहत विद्यालय में लगाया गया।इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि इस प्यूरीफायर की स्थापना से विद्यार्थियों को साफ और स्वच्छ पेयजल मिलेगा, जिससे उनकी सेहत अच्छा रहेगा और वे बीमारियों से बच सकेंगे।समारोह में चंद्रशेखर चौधरी अपने संबोधन में कहा,स्वच्छ पेयजल हर बच्चे का अधिकार है, और इस पहल से हमारे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
विद्यालय के इस नए वाटर प्यूरीफायर से सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया।