जेवियर इंग्लिश स्कूल में टेक्नोलोजी के उपयोग और दुरुपयोग पर निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर : जेवियर इंग्लिश स्कूल कीताडीह में स्टूडेंट अवेयरनेस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मोबाइल फोन के उपयोग और दुरुपयोग और समय का महत्व विषय पर निबंध लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन के आविष्कार के इतिहास से लेकर आज के युग में उसकी सही उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। विद्यालय के सचिव रमन झा द्वारा पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया, छात्र-छात्राओं के उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया,
प्रथम पुरस्कार छात्र ग्रुप के नमन गुप्ता ,जय कुमार, अंशुमन कुमार , साहिल सोरेन और चिराग महाराज को दिया गया द्वितीय पुरस्कार श्रुति, कुमारी श्रुति ,दीक्षा सहाय ,अंजली कुमारी और श्रुति कुमारी को मिला, निबंध लेखन प्रतियोगिता में आकृति चौधरी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, उनका मनोबल बढ़ाया गया, कार्यक्रम का संचालन प्राचार्याअंकिता तिवारी ने किया, इस अवसर पर विद्यालय की उप प्राचार्या सुमन शर्मा, सीनियर कोऑर्डिनेटर कमलकांत , प्रीतिका राय, आकांक्षा दुबे, श्वेता शर्मा, रजनी , दीक्षा ,स्वाति शर्मा, स्वाति सिंह, अलका , श्रुति ,पूजा रानी , शीतल, रश्मि दीपिका, आदि मौजूद थे

