बालूघाटों के संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू
रांची : जिले में बालूघाटों के संचालन को लेकर एमडीओ चयन से संबंधित टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद अबु हुसैन की अध्यक्षता में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई। यह टेंडर की प्रक्रिया 18 सितंबर को होने वाली थी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से 23 सितंबर को हुई।
बालूघाटों के नामों में प्रखण्ड कारांबू अंचल बुंडू में13.00रकबा, बुंडू आंचल के लोहाहातु एवं चुरगी बालूघाटों में10.20 रकबा, बुंडू अंचल के एड़केया,सुमानडीह एवं सुटीलौंग में 32.23 रकबा, बुंडू और तमाड़ अंचल के सुटीलौंग एवं बदला में 19.80 रकबा, सिल्ली एवं सोनहातू अंचल के श्याम नगर एवं बारीडीह 29.50 रकबा, सिल्ली एवं राहे अंचल के करेयाडीह एवं ईचाहातू 11.50 रकबा,बूँडू अंचल के तंजु में11.00 रकबा, बूँडू अंचल के चीलूटीकर एवं सरजमडीह 11.90 रकबा,सोनहातू और तमाड़ अंचल के गोमयाडीह,हाराडीह एवं दरूआरा 22.80 रकबा, सोनहातू अंचल के सोमाडीह 21.50 रकबा, बूँडू अंचल के पंगुरा और बारीडीह बालूघाटों के लिए 23.10 रकबा टेंडर होना है। डेट ऑफ़ पब्लिकेशन का टेंडर 23 सितंबर, लास्ट डेट 25 सितंबर 2:00 बजे तक, लास्ट डेट टाइम ऑफ़ डेट सबमिशन ऑफ़ बीट 28 सितंबर 6:00 बजे तक, ऑपरेशन डेट बिड ऑपरेशन 30 सितंबर 2:00 बजे डीसी ऑफिस में होगा।

