बिहार एमएलसी चुनावः एनडीए का बजा डंका, एनडीए को अब तक 13 सीटें, राजद को चार सीट पर जीत हासिल
पटनाः बिहार एमएलसी चुनाव में एनडीए का डंका बजा है। 24 सीटों के चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। इनमें अब तक 13 सीटों पर एनडीए, चार सीट पर राजद और दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। सीतामढ़ी से जदयू की रेखा कुमारी, समस्तीपुर से बीजेपी के डॉ. तरुण कुमार, पूर्णिया से बीजेपी के डॉ. दिलीप जायसवाल, कटिहार से बीजेपी के अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से बीजेपी के दिलीप सिंह,मुजफ्फरपुर से जदयू के दिनेश सिंह, नालंदा से जदयू की रीना यादव, वैशाली से एलजीपी (एल) के भूषण राय. गोपालगंज से बीजेपी के राजीव कुमार,दरभंगा से बीजेपी के सुनील चौधरी, रोहतास-कैमूर से बीजेपी के संतोष कुमार सिंह,भागलपुर से जदयू के विजय सिंह, भोजपुर से जदयू के राधाचरण साह, गया से राजद के कुमार नगेंद्र उर्फ रिंकू यादव,मुंगेर से राजद के अजय कुमार सिंह,पटना से राजद,के कार्तिकेय कुमार सिंह, पश्चिमी चंपारण से राद के सौरभ कुमार, सारण से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय औप नवादा में निर्दलीय उम्मीदवार अशोक यादव ने जीत हासिल की है। वहीं सीवान, मधुबनी, सहरसा, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण का परिणाम आना बाकी है।
बिहार एमएलसी चुनावः अब तक के नतीजे
मुजफ्फरपुर: दिनेश प्रसाद सिंह (जेडीयू)
समस्तीपुर: तरुण कुमार (बीजेपी)
वैशाली: भूषण राय (आरएलजेपी)
नालंदा: रीना यादव (जेडीयू)
पूर्णिया: दिलीप जायसवाल (बीजेपी)
कैमूर: संतोष कुमार (बीजेपी)
मुंगेर: अजय सिंह (आरजेडी)
औरंगाबाद: दिलीप सिंह (बीजेपी)
गोपालगंज: राजीव कुमार (बीजेपी)
भोजपुर-बक्सर: राधा चरण साह (जेडीयू)
छपरा: सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)
पटना: कार्तिक कुमार सिंह (आरजेडी)
गया: कुमार नागेंद्र (आरजेडी)
नवादा: अशोक यादव (निर्दलीय)
कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)
पश्चिम चंपारण: सौरव कुमार (आरजेडी)
सिवान: विनोद जायसवाल (आरजेडी)
सीतामढ़ी: रेखा देवी (जेडीयू)
भागलपुर-बांका: विजय कुमार सिंह (जेडीयू)