एपीपी एग्रीगेट ने उद्यान विकास योजनान्तर्गत हजारीबाग में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया

हजारीबाग। जिला उद्यान कार्यालय, हजारीबाग के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट के द्वारा उद्यान विकास योजनान्तर्गत अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया।
जिला उद्यान पदाधिकारी, हजारीबाग ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम पूंजी, कम जगह, कम मेहनत, कम जगह में अधिक आमदनी का जरिया है, मशरूम उत्पादन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर जीवकोपार्जन का मार्ग है।
एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने मशरूम के महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन कर आपलोग आत्मनिर्भर बन सकती है। श्री कुमार ने मशरूम के विभिन्न प्रकार और उत्पादन के विधियों की जानकारी विस्तार से दिया।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार ने मशरूम के पौष्टिक तत्वों की जानकारी देते हुए उच्च कोटि के गुणवत्तायुक्त शाकाहारी प्रोटीन होने की जानकारी दी। एपीपी एग्रीगेट के मुख्य प्रशिक्षिका, पूनम संगा ने मशरूम उत्पादन के तरीको की विस्तार से जानकारी दी।
झारखंड राज्य लेवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, प्रदीप खलगो ने जीवकोपार्जन में मशरूम को सहायक बताया।प्रशिक्षिकाओ में गजाला परवीन, मंजुला, अलबरटीना लकडा, सुषमा देवी, चिन्ता कुमारी आदि शामिल हैं। प्रशिक्षण स्थल उच्चतर मध्य विद्यालय, फतहा जमुआरी, मध्य पंचायत भवन, बडकागांव, पंचायत भवन, नया टांड, पंचायत भवन, अमनारी ( हजारीबाग सदर) आदि स्थानों पर आयोजित किया गया। महिला समूह नेता, सावित्री देवी, राजकुमार, प्रेमलता देवी, पार्वती देवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट अनमोल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *