22 से परिवर्तन यात्रा को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ता तैयार,आम्रेश्वर धाम से होगा शुभारंभ
खूंटी:22 सितंबर से परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में
बैठक हुई। मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार, अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, साम्प्रदायिकता, पेपर लीक कर युवाओं को ठगने वाली सरकार को जनता ने बदलने का संकल्प लिया है।आगामी 22 सितम्बर को खूंटी में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खूंटी आम्रेश्वर धाम से किया जाएगा. यह परिवर्तन यात्रा कचहरी मैदान खूंटी में पहुंच कर वहां एक सभा में बदल जाएगा. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सम्मिलित होंगे.
खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 22 सितंबर को होने वाली परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए कार्य योजना व कार्य विभाजन के लिए आज हम सभी बैठक कर रहे हैं.
तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार प्रसार कर व्यवस्था में लगे. बैठक में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता* ने किया. मंच संचालन *जिला महामंत्री संजय साहू ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निखिल कन्डूलना ने किया. बैठक में खूंटी विधानसभा के प्रभारी ओम सिंह, खूंटी व तोरपा विधानसभा के प्रवासी मुकेश शर्मा और उपेन्द्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, कैलाश राम, जगन्नाथ मुंडा, गंदौरी गुड़िया, भगीरथ राय, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत, जिला मंत्री मंजू देवी, गोपाल स्वर्णकार, लक्ष्मी देवी, संजय नाग, मण्डल अध्यक्ष क्रमशः मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, कलिन्दर राम, विजय राम, पुरेन्द्र मांझी, सीता राम नाग, राम ध्यान सिंह, परशुराम दास, जिला मोर्चा अध्यक्ष क्रमशः सीमा सिंह, रोहित कुमार साहू, संतोष त्रिपाठी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, जिला कार्यालय मंत्री किशनचंद कश्यप, राजेश महतो, आईटी संयोजक आदर्श अंशुल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.