देश अनियंत्रित महंगाई और वित्तीय कुप्रबंधन से गुजर रहा है : मोहन प्रकाश
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है.यहसब भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई है.वे बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस समय देश अनियंत्रित महंगाई और वित्तीय कुप्रबंधन से गुजर रहा है. पीएम मोदी के चेहते उधोगपतियों की चांदी हो गई है.खाने-पीने की सभी चीजों पर जबरदस्त महंगाई की मार पड़ी हुई है. जनता का बुरा हाल है.उन्होंने कहा कि देश के कई सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है. जमीन को लूटा जा रहा है. आज लोग खाने और दवाइयों पर पहले खर्च कर रहे हैं. उनकी आमदनी बच नहीं रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई का मतलब 10 रूपये का माल 15 रूपये में मिले तो वह महंगाई होता है.लेकिन 10 रूपये का माल यदि 30 रूपये में मिलने लगे तो वह लूट है.इस लूट में केंद्र की भाजपा सरकार शामिल है.
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने पुरे देश में अभियान छेड़ दिया है.सभी जगहों पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. राजधानी रांची के राजभवन के समक्ष 7 अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जायेगा. प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय,रविन्द्र सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे.