मंत्री इरफान अंसारी की दिवंगत माता मुस्तरी खातून के चालीसवां कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री बैद्यनाथ राम, भावभीनी श्रद्धांजलि दी
जामताड़ा: कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी और ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी की दिवंगत माता मुस्तरी खातून के चालीसवां कार्यक्रम मधुपुर के खलासी मोहल्ले में आयोजित किया गया। इसमें राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम,कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप सहित कई नेता और मंत्रियों ने दिवंगत मुस्तरी खातून की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

