डिजाइन फॉर चेंज का बिहार में होगा आगाज: प्रेम कुमार
पटना- डिजाइन फॉर चेंज का बिहार में होगा आगाज!उक्त बातें देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम जी ने कहा । उन्होंने बताया कि बजाज फाउंडेशन व विश्व युवक केंद्र की ओर से राजस्थान के सीकर में देश भर से चयनित एनजीओ के साथ चार दिनों तक गहन विचार विमर्श हुआ । बजाज फाउंडेशन के अपूर्व बजाज ने बताया कि डिजाइन फॉर चेंज के माध्यम से हम देश की दशा और दिशा बदल सकते है । स्कूली छात्रों ने डिजाइन फॉर चेंज के तहत चेक डैम बना कर भूगर्भ जल स्तर को ऊपर लाया । कुआँ को जीर्णोद्धार कर वाटर रिचार्ज में उपयोग किया। विद्यालय परिषर को गंदगी से मुक्त कराया । फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका ने बताया कि प्रेम यूथ फाउंडेशन बिहार और दिल्ली में जल्द ही डीएफसी को लॉच करेगा । यह कार्यक्रम से छात्रों की प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा साथ ही चैलेंज स्वीकार करने की क्षमता विकसित होगा । महात्मा गाँधी जी के वुनियादी शिक्षा को साकार करेगा डीएफसी । बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे । बजाज फाउंडेशन के अपूर्व बजाज ने यह कार्यक्रम में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है । मौके पर उपस्थित विश्व युवक केंद्र के सीईओ उदय शंकर सिंह ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे । हम सभी लोग मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनायेगे । डीएफसी के माध्य से छात्रों में टीम भावना पैदा होगी साथ ही सकारात्मक सोचने की क्षमता विकसित होगी । प्रोग्राम ऑफिसर अजित राय ने कहा कि देश के उत्थान में एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण है । मौके पर सुरेंद्र, सुभांशु, लखन, संजय, संजना,कुसुम, पवन, अभिषेक, रामविलास , जोत्सना, प्रभात, काव्या, मनीष, पीयूष, रुखसार, प्रदीप खत्री, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, रजत थॉमस समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे ।