चौहान हेंब्रम की हत्या के आरोपी नौशाद आलम की गिरफ्तारी अबतक नहीं होना यह राज्य सरकार की नाकामी: अमर बाउरी
रांची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को चौहान हेंब्रम की हत्या गैंग रेप और हत्या के आरोपी नौशाद आलम ने अपने इलाज के दौरान अस्पताल में कर दी थी और अस्पताल से फरार हो गया। घटना के 7 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक चौहान हेंब्रम के हत्यारे की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस नहीं कर सकी। यह राज्य सरकार की नाकामी है।
उन्होंने कहा कि आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना से पता चला की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन चौहान हेंब्रम के पीड़ित परिवार से अपने रांची स्थित आवास पर मुलाकात की और इस मुलाकात का प्रचार प्रसार पूरे जोर-शोर से किया गया। जबकि हकीकत यह है कि जब भाजपा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने पीड़ित परिवार से मिलने की सूचना जारी की तो आनन फानन में राज्य सरकार ने चौहान हेंब्रम के परिवार को रातों-रात रांची बुला लिया। यह इस बात का प्रतीक है कि राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी के गरीबों को हक दिलाने के मुद्दे से डर गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से चार सवाल पर जवाब मांगा। जिसमें उन्होंने पूछा है कि शहीद परिवार को जो मुआवजा राज्य सरकार ने दिया है यह उनकी कमाई का ही पैसा है, सरकार की तरफ से उन्हें क्या कुछ दिया गया।
दूसरा सवाल उन्होंने किया कि पीड़ित परिवार को देर रात रांची बुलाने की क्या जरूरत थी, क्या गांडेय की विधायक और मुख्यमंत्री उनके पैतृक आवास पर जाकर नहीं मिल सकते थे क्या भारतीय जनता पार्टी के दबाव में यह काम किया गया।
तीसरा सवाल उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार आखिर संवेदनहीन क्यों हो गई है इतने दिनों तक उन्होंने इस मसले पर चुप क्यों रहे।
चौथा सवाल उन्होंने किया कि आखिर एक गैंगरेप, जिस पर पोस्ट को एक्ट लगा हुआ है और हत्या का आरोपी को इलाज के दौरान सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी ही क्यों दिया गया।
इन सभी सवालों पर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से जवाब मांगा। वही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के हर गरीब के साथ खड़ी है और उनके हक और अधिकार के लिए किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है।
वहीं उन्होंने राज्य की जनता से ऐसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सरकार से खुद को बचाए रखने की अपील भी की।