विपरीत परिस्थितियों में भी हेमंत सोरेन की सरकार ने बेहतर परफॉर्म किया: बैद्यनाथ राम

सर्वजन पेंशन योजना पूरे हिंदुस्तान में सबसे पहले झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने लागू किया

रांची: झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने साढ़े चार सालों में जनहित से जुड़े विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम किया है।
मंत्री वैद्यनाथ राम शनिवार को मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर यह सरकार आई थी। जनहित से जुड़े बहुत सारे मुद्दे जो आज से पहले कभी नहीं हुए, जैसे सर्वजन पेंशन योजना, पूरे हिंदुस्तान में सबसे पहले झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने लागू किया। इससे पहले किसी भी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया था। इसमें पहले 60 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन मिला, उसके बाद हम लोगों ने 50 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन देना शुरू किया। इसके बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत 21 साल से ऊपर और 50 साल के नीचे की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए पेंशन योजना की शुरुआत की है।यह बहुत बड़ी योजना है।
उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को बंद करने का काम किया तब सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में अबुआ आवास योजना की शुरुआत की। जिससे कोई भी गरीब आवास से वंचित नहीं रहे। इस योजना से लाखों गरीब परिवारों को आवास मिला। बालिका समृद्धि योजना के तहत छात्रों को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। यह अपने आप में एक मिसाल है। विभागों में तेजी से कम हो रहे हैं। सरकारी विभागों में नियुक्तियों का काम तेजी से हो रहा चल रहा है। शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किया है और यह सिलसिला जारी है। यही नहीं यहां के गरीब आदिवासी, दलित,पिछड़े के मेधावी बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार विदेश में पढ़ाई करने भेज रही है। मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में राज्य सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से राज्य में लाया, उन्हें घर तक पहुंचाने का काम किया गया। उनको अपने राज्य में नौकरी और रोजगार देने का काम दिया गया। कैबिनेट मंत्री वैद्यनाथ राम ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की अनगिनत उपलब्धियां है। इसको बीजेपी पचा नहीं पा रही है l यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठी केस में जेल भेजने का काम किया। इससे भी हमारे मुख्यमंत्री डरे नहीं और सजा काटकर जेल से बाहर आ गए। बीजेपी के आगे घुटने नहीं ठेके। बीजेपी गैर भाजपा सरकार को हर तरीके से अस्थिर करने का काम करती है। हेमंत सोरेन सरकार को गिराने का प्रयास भी किया गया। लाख प्रयास के बाद भी भाजपा अपने गलत मंसूबों में विफल रही। मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। इस दौरान कई पुलपुलिया का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है और सरकार का यह अंतिम बजट होगा। इसके बाद हम लोग चुनाव में जाएंगे। मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है और जनता एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में गठबंधन की सरकार को आशीर्वाद देने को तैयार है। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ढाई अंक भी नहीं छू पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *