खाद्य आपूर्ति मंत्री का काफिला पहुंचा एफसीआई गोदाम, मच गया हड़कंप

रांची: जब से खाद्य विभाग स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के पास आया है तब से वह लगातार एक्टिव मोड़ में दिख रहे हैं जिसके चलते आए दिन कोई न कोई घोटाला एफसीआई हो या पीडीएस के बारे में बन्ना गुप्ता के नजर में घोटाला या गलतियां पकड़ी जा रही है ।इसी क्रम में आज बोकारो में बोकारो हवाईअड्डा के पास स्तिथ एफसीआई गोदाममें खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला पहुँचा तो पूरे गोदाम परिषर में खलबली मच गई।क्या बाबू क्या मज़दूर सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ती साफ नजर आयी। कारण भी है पहली बार कोई मंत्री इस तरह औचक निरीक्षण में पहुंचा जो की खाद प्रबंधक या मजदूरों के सोच से बाहर के बात थी lखाद्य आपूर्ति मंत्री औचक निरीक्षण को एफसीआई गीदम पहुँचे तो पहली निरीक्षण में ही गड़बड़ियां साफ नजर आ गई, तश्वीरों में आप साफ देख सकते है तमाम इंतज़ाम के बावजूद चावल की बोरिया बारिश मेंभींगती नजर आ रही थी ।

वही मंत्री ने गोदाम में रखे अनाज का स्टॉक मापी का आदेश देते हुए जब स्टॉक मिलान वास्ते स्टॉक रजिस्टर की मांग की तो उसे भी गायब पाया तो मंत्री जी का पारा चढ़ गया उंन्होने कहा कि स्टॉक रजिस्टर घर मे रखने के लिए रखी गई है क्या?

मामला तब और गर्मा गया जब मौके पर पहुँची महिला पी डी एस दुकानदार ने मंत्री जी शिकायत करते हुए कहा कि उसे कई महीनों से राशन का अनाज नही मिला है, मंत्री ने तुरंत इस मामले की जाँच के आदेश दिए है।

मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोदाम में गड़बड़ी तो साफ झलक रही है पूरे मामले की जांच की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग में गड़बड़ियां चल रही है अब जाँच मुझे कराना पड़ रहा है। जाँच में दोषी पाए गए किसी को बक्सा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *