रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात
रांची: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात हुई। उनसे बिहार झारखंड के कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रमुख रूप से नामकुम में भारत सरकार द्वारा बनाकर तैयार कराए गए ईएसआईसी अस्पताल के भूमि हस्तांतरण पर चर्चा हुई। नामकुम में 100 करोड़ की लागत से ईएसआईसी का बड़ा अस्पताल भवन बनकर तैयार है। जमीन का हस्तांतरण नहीं हो पाने की वजह से यह अस्पताल चालू नहीं हो पा रहा है। इस अस्पताल के चालू होने से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कई बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल आरंभ नहीं होने की वजह जमीन का हस्तांतरण नहीं हो पाना है। मूल रूप से अस्पताल के आसपास की जमीन बिहार उद्योग निगम लिमिटेड की है। उक्त जमीन के हस्तांतरण का मामला और इसका समाधान बिहार सरकार के माध्यम से ही होना है। इस निमित्त बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा से रक्षा राज्य मंत्री ने बातचीत किया।
बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनसे जमीन हस्तांतरण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई और निर्देश देने से संबंधित सकारात्मक बातचीत हुई। बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द हस्तांतरण का यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जमीन का हस्तांतरण होने के साथ ही रांची के लोगों के लिए एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।