उपायुक्त ने बाल गृह में रह रहे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली
खूंटी: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण / संवर्द्धन / सहयोग विलेज एवं अन्य कार्यरत एजेंसियों की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाल गृह में रहने वाले बच्चों एवं बाल गृह के संचालन पर उपायुक्त द्वारा विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने बाल गृह में रह रहे बच्चों की जानकारी लिया। उन्होंने एक-एक कर सहयोग विलेज बाल गृह, कैल्वरी चैपल ट्रस्ट बाल गृह एवं आशा किरण बाल गृह के संचालकों से उनके बाल गृह में रह रहे बच्चों की संख्या, उन्हें दी जाने वाली सुविधा, विद्यालयों में नामांकन, उनकी आयु एवं अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। बैठक में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उपायुक्त ने उक्त बाल गृह का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उक्त बाल गृह में रह रहे बच्चों के हेल्थ चेकअप, हाइजीन मेनटेन, शिक्षा समेत अन्य का ख्याल रखा जा रहा अथवा नही, इस संबंध में बाल गृह का निरीक्षण कर रिपोर्ट साझा करें। जिससे बाल गृह में रहने वाले बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। समीक्षा के दौरान चाइल्ड लेबर, बाल विवाह, रेसक्यू, स्पॉन्सरशिप जैसे विषयों पर भी उपायुक्त ने चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, विभिन्न बाल गृह के संचालक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।