जिला के पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर विचार–विमर्श किया गया
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई।
बैठक में लातेहार जिले के अंतर्गत प्रमुख पर्यटक स्थलों को विकसित करने के संबंध में तथा चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों में अब तक किए गए कार्यों को लेकर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान लातेहार प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ततहापानी गर्म जलकुंड को श्रेणी D में अधिसूचित करने, लातेहार जिला अन्तर्गत पर्यटक स्थलों के देख-रेख एवं पर्यटकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निमित ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन प्रबंधन क्लब का गठन किये जाने, नेतरहाट में एस्ट्रो पार्क एवं डिजिटल प्लेनेट्रेशियम स्पेस एंड एस्ट्रो एजुकेशन सेंटर की स्थापन हेतु अनुशंसा पत्र उपलब्ध करने , 3 दिवसीय पर्यटन महोत्सव नेतरहाट का आयोजन करने, जिला अन्तर्गत पर्यटक स्थलों के विकास कार्य एवं नये पर्यटक स्थलों को श्रेणीवार अधिसूचित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए नोडल पदाधिकारी पर्यटन कोषांग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से फील्ड भ्रमण करने की बात कही, पर्यटन एवं खेल के लिए किस तरह की विकास किए जाएं एवं संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हो रहा है या नहीं इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा पर्यटन मद से कार्यान्वित योजनाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि, चतरा विनीत मधुकर, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरि शंकर प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन कोषांग संजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी डीएमएफटी संतोष भगत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।