मत्स्य कृषकों के बीच स्पॉन ,फिश फीड और फ्लाई कैचिंग नेट का वितरण
खूंटी: राष्ट्रीय मछुआ दिवस पर बुधवार को जिला मत्स्य कार्यालय प्रांगण में परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमेश्वर मुण्डा, अपर समाहर्ता, खूंटी की अध्यक्षता तथा श्रीमती लिपिका बैनर्जी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, खूंटी की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रेवती हांसदा, मत्स्य निदेशालय, राँची से मत्स्य बीज उत्पादन कार्यक्रम के अनुश्रवण दल के पदाधिकारी तथा विभिन्न अंचलों से आए हुए मत्स्य कृषक सम्मिलित हुए। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा कार्यकम प्रारंभ करते हुए उपस्थित मत्स्य कृषकों को मछुआ दिवस मनाये जाने की महत्ता बताते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। अपर समाहर्ता द्वारा मत्स्य कृषकों से वार्ता करते हुए बताया गया कि सभी मत्स्य कृषक न केवल मत्स्य विभाग की योजनाओं से अवगत हों बल्कि अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का भी पात्रतानुसार लाभ लेने का प्रयत्न करें। अपने साथ-साथ अपने गाँव के अन्य लोगों को भी सरकारी योजनाओं से अवगत करायें ताकि अधिकाधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें।
इस अवसर पर जिला मत्स्य कार्यालय, खूंटी के मत्स्य बीज उत्पादक लाजरुस कन्डूलना, सुन्दरी मुण्डाईन, मनसीद गुड़िया, झगरु पहान, राजेश राम, बिरबल पुरान, दीपक महतो, श्रीमती राखी कुमारी, सुलेमान खलखो, तुरलेन सांगा आदि को अनुदान पर मत्स्य स्पॉन के साथ-साथ फिश फीड एवं फ्लाई कैचिंग नेट का वितरण अपर समाहर्ता, एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि डा० (प्रो०) हीरालाल चौधरी द्वारा वर्ष 1957 में मछलियों में पहली बार प्रारंभ किये गये प्रेरित प्रजनन को सम्मान देने हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।